Pages

Monday, 30 December 2013

रंग रंगाई

रंग में रंग रहा हूँ तेरे
धीरे धीरे
रंग में रंग रहा हूँ तेरे
धीरे धीरे  

कोइ हाथ पकड़ के
रास्ता दिखने वाला है जो
शायद रंग रंगा देगा वो
धीरे धीरे

पूछुंगा उससे तेरा रास्ता
रंगों की खुशबु देग वो मुझे
धीरे धीरे 


फिर वापस नहीं आना है
फिर तर जाना है
रंग में रंग जाना है
धीरे धीरे 


धीरे धीरे

No comments:

Post a Comment