Pages

Thursday, 17 June 2010

ये आसमान मुझे कब बचाएगा ?

डिब्बे जैसे घर
और कभी न ख़त्म होने वाले रास्ते
वही तेज़ धूप और गर्म छत  की आंच,
सबमे मैंने
उस आसमान को
देखा है |

भीग कर उस की बूंदों में
उस छत से  बचा हूँ,
न जाने कब
ये आसमान मुझे बचाएगा ?

1 comment:

  1. deep shashi...tis was the first one that really caught my attention. i thnk u shud concentrate more on hindi. its what naturally flows from u. way to go.

    ReplyDelete